प्रेस विज्ञप्ति
दीपोत्सव का आगाज़ बुधवार को
चित्तौड़गढ़ 3 नवम्बर 2015
चित्तौड़गढ़ में चार नवम्बर से तीन दिवसीय चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुख्य प्रायोजक की भूमिका में मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार है। ज़िला प्रशासन ,राजकीय संग्रहालय फ़तेह प्रकाश महल और श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मण्डपिया के सहयोग हो रहे इस चित्रकारी केन्द्रित महोत्सव में शहर के संस्कृतिप्रेमियों को नया और कलागत अनुभव मिलेगा। दो राज्यों के दर्जनभर कलाकार तीन दिन तक चित्तौड़गढ़ और आसपास के प्रमुख स्थलों पर समय व्यतीत करेंगे और प्रेरित होते हुए अपनी पेंटिंग्स बनायेंगे। चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के संरक्षक डॉ.ए.एल.जैन ने कहा है कि कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है। उदघाटन गुरुवार चार नवम्बर दोपहर सवा बारह बजे दुर्ग स्थित राजकीय संग्रहालय फ़तेह प्रकाश महल में होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर, राजस्थान के वरिष्ठ चित्रकार और हिंदी भाषा के कथाकार राम जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में ज़िला कलेक्टर वेद प्रकाश, मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के सचिव गोविन्द गदिया आयोजन में शामिल होंगे।
महोत्सव का संयोजन कर रही चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के संयोजक मुकेश शर्मा के अनुसार इन तीन दिनों में राजस्थान और गुज़रात के चयनित बारह कलाकारों की पेंटिंग्स की एक प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय फ़तेह प्रकाश महल की आर्ट गेलेरी में लगभग तैयार है दर्शकों को ड्राइंग,पेंटिंग और ग्राफिक्स आर्ट देखने का अवसर मिलेगा। प्रदर्शनी अवलोकन समय सुबह दस से पांच बजे तक तक का रहेगा।महोत्सव का एक और आकर्षण आर्ट केम्प होगा जिसमें सभी चित्रकार विभिन्न स्थानों पर बैठकर अपने मन के चित्र उकेरेंगे। आर्ट केम्प में ऐतिहासिक स्थल नगरी, बस्सी अभयारण्य,मेवाड़ विश्वविद्यालय और चित्तौड़ किले के कई चर्चित पॉइंट का चयन किया गया है। शहर में दूसरी बार हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर स्थानीय चित्रकारों,आर्ट सोसायटी के साथियों और विद्यार्थियों में खासा उत्साह है।गौरतलब है इससे पहले बीते साल दिसंबर में पहला चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल काफी सफल रहा।
आयोजन से जुड़े सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश चन्द्र ने कहा कि फेस्टिवल में स्थानीय प्रतिभाशाली चित्रकारों सहित बाहर के चित्रकारों को आमंत्रित किया गया है। चित्रकारों की आवास व्यवस्था सांवलिया विश्रांति गृह एन रहेगी। आमंत्रित चित्रकारों में राज्य के पांच संभागों का प्रतिनिधित्व हो सकेगा। जैसे जयपुर की रिया शर्मा, बूंदी के पंकज सिसोदिया, धरियावाद के इदरिस मोहम्मद, बालोतरा के प्रकाश सोनी, अजमेर के राम जायसवाल,निम्बाहेड़ा की चित्रा, भीलवाड़ा के एस.एन.सोनी, उदयपुर के राहुल माली, गुजरात की पीनल पांचाल शिरकत करेगी। स्थानीय चित्रकारों में फड़ चित्रकार दिलीप जोशी, लक्ष्मी वर्मा, राहुल यादव, मुकेश शर्मा, दीपिका शर्मा, प्रतिभा यादव हिस्सा लेंगे। आयोजन में कोई भी संस्कृतिप्रेमी बतौर दर्शक हिस्सा ले सकता है।
मुकेश शर्मा,चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल संयोजक
महोत्सव का संयोजन कर रही चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के संयोजक मुकेश शर्मा के अनुसार इन तीन दिनों में राजस्थान और गुज़रात के चयनित बारह कलाकारों की पेंटिंग्स की एक प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय फ़तेह प्रकाश महल की आर्ट गेलेरी में लगभग तैयार है दर्शकों को ड्राइंग,पेंटिंग और ग्राफिक्स आर्ट देखने का अवसर मिलेगा। प्रदर्शनी अवलोकन समय सुबह दस से पांच बजे तक तक का रहेगा।महोत्सव का एक और आकर्षण आर्ट केम्प होगा जिसमें सभी चित्रकार विभिन्न स्थानों पर बैठकर अपने मन के चित्र उकेरेंगे। आर्ट केम्प में ऐतिहासिक स्थल नगरी, बस्सी अभयारण्य,मेवाड़ विश्वविद्यालय और चित्तौड़ किले के कई चर्चित पॉइंट का चयन किया गया है। शहर में दूसरी बार हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर स्थानीय चित्रकारों,आर्ट सोसायटी के साथियों और विद्यार्थियों में खासा उत्साह है।गौरतलब है इससे पहले बीते साल दिसंबर में पहला चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल काफी सफल रहा।
आयोजन से जुड़े सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश चन्द्र ने कहा कि फेस्टिवल में स्थानीय प्रतिभाशाली चित्रकारों सहित बाहर के चित्रकारों को आमंत्रित किया गया है। चित्रकारों की आवास व्यवस्था सांवलिया विश्रांति गृह एन रहेगी। आमंत्रित चित्रकारों में राज्य के पांच संभागों का प्रतिनिधित्व हो सकेगा। जैसे जयपुर की रिया शर्मा, बूंदी के पंकज सिसोदिया, धरियावाद के इदरिस मोहम्मद, बालोतरा के प्रकाश सोनी, अजमेर के राम जायसवाल,निम्बाहेड़ा की चित्रा, भीलवाड़ा के एस.एन.सोनी, उदयपुर के राहुल माली, गुजरात की पीनल पांचाल शिरकत करेगी। स्थानीय चित्रकारों में फड़ चित्रकार दिलीप जोशी, लक्ष्मी वर्मा, राहुल यादव, मुकेश शर्मा, दीपिका शर्मा, प्रतिभा यादव हिस्सा लेंगे। आयोजन में कोई भी संस्कृतिप्रेमी बतौर दर्शक हिस्सा ले सकता है।
मुकेश शर्मा,चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल संयोजक
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.