Saturday, 3 January 2015

प्रेस विज्ञप्ति  
चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल का समापन शनिवार को

चित्तौड़गढ़ २ जनवरी 2015

बीते छब्बीस दिसंबर से दुर्ग चित्तौड़गढ़ की विभिन्न एतिहासिक इमारतों में चल रहा चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल शनिवार को अपना समापन समारोह मनाएगा नौ दिवसीय फेस्टिवल का समापन सत्र शनिवार तीन जनवरी शाम पांच बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगा। आयोजन में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अजय ढील होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मीरा स्मृति संस्थान के सचिव सत्यनारायण समदानी, उद्यमी अनुराग जिंदल,सी.एम.बोकड़िया, समाज विज्ञानी डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, फ़तेह सिंह महल संग्रहालय के अधीक्षक हिमांशु सिंह, चित्तौड़गढ़ अर्बन सीओ-ओपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आई.एम. सेठिया, श्रमिक नेता घनश्याम सिंह राणावत शामिल होंगे। आयोजन संयोजक मुकेश शर्मा और सलाहकार डॉ. ए.एल.जैन ने बताया कि समारोह में पांच दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की बनायी कृतियाँ भी प्रदर्शित की जायेगी। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों और स्वयं सेवकों का सम्मान भी किया जाएगा

मुकेश शर्मा,चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल संयोजक

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

3rd Chittorgarh Art Festival(17-21 January) 2016

2nd Chittorgarh Art Festival (4-6 November, 2015)