Friday 26 December 2014

प्रेस विज्ञप्ति
ज़िला कलेक्टर करेंगे चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल का उदघाटन
कल्याण जोशी, अतुल पाडिया और रिया शर्मा सहित कई चित्रकार शिरकत करेंगे 

चित्तौड़गढ़ 25 दिसम्बर 2014


चितौड़गढ़ में पहली बार हो रहे आर्ट फेस्टिवल की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है। महोत्सव का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर वेद प्रकाश करेंगे। इसी मौके पर भीलवाड़ा के प्रसिद्द फड चित्रकार कल्याण जोशी और बड़ौदा के प्रतिबद्ध चित्रकार अतुल पाडिया बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रही हैं। उदघाटन 26 दिसंबर की सुबह ग्यारह बजे दुर्ग स्थित फ़तेह प्रकाश महल के संग्रहालय परिसर में होगा।उदघाटन में जिले के कई साहित्यकार, कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे

फेस्टिवल के सफल संयोजन हेतु सलाहकार समूह का गठन किया गया है जिसमें नीतू ढील, डॉ. खुशवंत सिंह कंग, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, डॉ.ए.एल.जैन, डॉ. राजेश चौधरी, अनुराग जिंदल, आई.एम.सेठिया, सी.एम. बोकड़िया, चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह, घनश्याम सिंह राणावत, शामिल हैं। चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के संयोजक मुकेश शर्मा के अनुसार फेस्टिवल के तहत कई आयोजन होंगे जिसमें जयपुर की डिजाइनर रिया शर्मा  के सानिध्य में पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला की शुरुआत सताईस दिसंबर सुबह ग्यारह बजे फ़तेह प्रकाश महल में होगी। कार्यशाला इकतीस दिसंबर तक चलेगी जिसमें चित्तौड़गढ़ के फड़ चित्रकार दिलीप जोशी लोक चित्रकारीभीलवाड़ा के एस.एन.सोनी रियलिस्टिक आर्टउदयपुर की दीपिका माली ड्राइंग और अंतिम दिन उदयपुर के ही सुनील निमावत ग्राफिक्स के बारे में जानकारी देंगे। रोजाना कार्यशाला के बाद प्रतिभागी श्रमदान भी करेंगे

इधर आयोजन से जुडी प्रतिमा आर्य के अनुसार दुर्ग स्थित फ़तेह प्रकाश महल में चित्र प्रदर्शनी में राजस्थान और गुज़रात के छत्तीस चितेरों की कृतियाँ 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक लगी रहेंगी यह प्रदर्शनी संग्रहालय के सामान्य प्रवेश शुल्क के साथ सुबह दस से शाम चार बजे तक खुली देखी जा सकती है राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के चित्तौड़ प्रतिनिधि हिमांशु सिंह कहा है यह उत्सव और कई युवा चित्रकारों का चित्तौड़गढ़ में आगमन अपने आप में अच्छी बात है। हेरिटेज सीटी चित्तौड़ में दुर्ग पर इस दौरान आने वाले पर्यटकों हेतु भी यह प्रदर्शनी एक ख़ास आकर्षण रहेगा। साथ ही 30 एयर 31 दिसंबर को कुम्भा महल में आयोज्य आर्ट केम्प में तैयार होने वाली लगभग पेंटिंग्स से सजने वाला एक कक्ष भी संग्रहालय के आकर्षण में नयी बात होगी

इस आयोजन में राजस्थान सरकार का पुरातत्व और संग्रहालय विभागसैनिक स्कूलस्पिक मैके, जिंदल मार्बल, प्रयास संस्था, अपनी माटी, किरण स्टूडियो, स्काउट-गाइड चित्तौड़ इकाई, मीरा स्मृति संस्थान, बोकड़िया रियल स्टेट, चित्तौड़गढ़ अर्बन को-ओपरेटिव बैंक, माय चित्तौड़ डॉट कॉम जैसी संस्थाओं सहित कई संस्कृतिप्रेमी अपना सहयोग दे रहे हैं। आयोजन को लेकर नगर के कलाविदों में काफी उत्साह है। आर्ट सोसायटी की साथी चित्रकार प्रतिभा यादव और दीपिका शर्मा के अनुसार उदघाटन सत्र में कोई भी कलाप्रेमी हिस्सा ले सकता है

मुकेश शर्मा,संयोजकचित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल

0 comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

3rd Chittorgarh Art Festival(17-21 January) 2016

2nd Chittorgarh Art Festival (4-6 November, 2015)