प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर
चित्तौड़गढ़ 20 दिसम्बर 2014
चितौड़गढ़ आर्ट सोसायटी शहर की विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ साझे में आर्ट फेस्टिवल का आयोजन कर रही है जिसका आगाज़ 26 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे दुर्ग स्थित फ़तेह प्रकाश महल के संग्रहालय में होगा। फेस्टिवल के सलाहकार डॉ. ए.एल.जैन और संयोजक मुकेश शर्मा के अनुसार फेस्टिवल के तहत कई आयोजन होंगे जिसमें मुख्य रूप से पांच दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला है। कार्यशाला के लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों से रुचिशील तीस विद्यार्थियों का चयन किया गया है जो राज्यभर के कई गुरुओं के सानिध्य में आगामी सताईस से इकत्तीस दिसंबर तक रोजाना सुबह ग्यारह से दिन में एक बजे तक पेंटिंग्स सीखेंगे। यह कक्षाएं शुरुआती दो दिन फ़तेह प्रकाश महल और बाकी के तीन दिन कुम्भा महल में आयोजित होंगी। पाँचों दिन क्रमश जयपुर की डिजाइनर रिया शर्मा कन्टेम्परेरी आर्ट, चित्तौड़गढ़ के फड़ चित्रकार दिलीप जोशी लोक चित्रकारी, भीलवाड़ा के एस.एन.सोनी द्वारा रियलिस्टिक आर्ट, उदयपुर की दीपिका माली द्वारा ड्राइंग और अंतिम दिन उदयपुर के ही सुनील निमावत द्वारा ग्राफिक्स के गुर सिखाएंगे जायेंगे।
इधर आयोजन से जुडी दीपका शर्मा और राहुल यादव ने बताया कि छब्बीस दिसंबर से तीन जनवरी तक दुर्ग स्थित फ़तेह प्रकाश महल में ही एक ग्रुप शो भी होगा। चित्तौड़ के किले में पहली बार हो रही इस प्रदर्शनी में राज्यभर के तीस कलाकारों की पचास कलाकृतियाँ को शामिल किया जाएगा। कलाकारों में उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, के चितेरे ज्यादा हैं। प्रदर्शनी आम लोगों के लिए रोजाना सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में फोटोग्राफी, ग्राफिक्स, पेंटिंग्स, मिनिएचर, लोक चित्र शैली और कंटेम्परेरी आर्ट शामिल होंगी। आर्ट गैलेरी को लेकर संग्रहालय अधीक्षक हिमांशु सिंह के कहा है कि इसके लिए एक हॉल को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है।
सोसायटी के संरक्षक डॉ. राजेश चौधरी और युवा छायाकार अभिषेक श्रीमाल ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान सरकार का पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, सैनिक स्कूल, स्पिक मैके, जिंदल मार्बल, प्रयास संस्था, अपनी माटी, किरण स्टूडियो, स्काउट-गाइड चित्तौड़ इकाई, मीरा स्मृति संस्थान, बोकड़िया रियल स्टेट, चित्तौड़गढ़ अर्बन को-ओपरेटिव बैंक, माय चित्तौड़ डॉट कॉम जैसी संस्थाओं सहित कई संस्कृतिप्रेमी अपना सहयोग दे रहे हैं। आयोजन को लेकर नगर के कलाविदों में काफी उत्साह है। आर्ट सोसायटी की साथी चित्रकार प्रतिमा आर्य के अनुसार इसी श्रृंखला में तीस दिसंबर की दोपहर एक आर्ट केम्प कुम्भा महल में होना है जिसमें राजस्थान के बीस युवा कलाकार खुद पेंटिंग्स बनायेंगे। इस मौके पर बड़ौदा स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे। केम्प में बनी हुई पेटिंग्स चित्तौड़गढ़ के फ़तेह प्रकाश महल स्थित संग्रहालय में हमेशा के लिए पर्यटकों हेतु प्रदर्शित की जायेगी। आयोजन समिति से जुड़े स्काउट विभाग के सीओ चन्द्र शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि यह उत्सव हमारे ज़िले के लिए नया और अनोखा आयोजन साबित होगा। फेस्टिवल का समापन तीन जनवरी शाम पांच बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगा जहां कार्यशालाएं के प्रतिभागियों द्वारा तैयार चित्राकृतियो की प्रदर्शनी लगाई जायेगी और प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।
मुकेश शर्मा
संयोजक, चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.